पर्यावरण क्षेत्र मेन वहतर कार्य के लिए एनटीपीसी लारा को जमू में आयोजित 12वी एक्स्कीड पर्यावरण पुरस्कार समारोह में प्लैटिनम अवार्ड से नवाजा गया। इस पुरस्कार को डॉ. जितेंद्र सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मंत्रालय, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा डॉ . सुधीर दहिया, अपर महाप्रबंधक (पर्यावरन प्रवंधन) द्वारा आज दिनांक 27 अगस्त 2022 को प्रदान किया गया। देश की प्रगति के लिए विद्युत जैसी अति आवश्यक सेवा किफ़ायती दर पर प्रदान करने के लिए समय के साथ आगे बढ़ते हुए एनटीपीसी अपनी विद्युत नई तकनीक का प्रयोग कर रहा है।
एनटीपीसी लारा परियोजना में पर्यावरण हितैषी सुपर क्रिटिकल तकनीक आधारित 800 मेगावाट क्षमता सम्पन्न वॉयलर के उपयोग से विद्युत उत्पादन किया जा रहा है। जिस से पारंपरिक तकनीक के मुकवल्ले कम कोयला एवं पानी का इस्तेमाल हो रहा है। इससे अतिरिक्त नगर परिशर में जल सरंक्षण के लिए नई नई तकनीक एवं सामानों की इस्तेमाल से जल उपयोग को निरंतर कम करने की उपाय किए जा रहे है। इसके लिए लारा टाउनशिप को पूरे एनटीपीसी स्तर पर भी पुरस्कृत किया गया है। इसके अतिरिक्त मियावकी पद्धति से पौधरोपन कर आस पास में जंगल विकशित करने की उपाय किए जा रहे है।
इस उपलब्धि के लिए श्री दिवाकर कौशिक, मुख्य महाप्रबंधक (लारा) एवं श्री अखिलेश सिंह, जीएम (प्रचालन एवं अनुरक्षण) ने सभी कर्मचारियों को बधाई देते हुए आगे इस प्रचलित प्रणालियों को जारी रखते हुए बहतर कार्य करने के लिए सलाह दी।